झारखंड की राजधानी रांची के मुराबादी हिल्स में स्थित टैगोर हिल पर अवैध कब्जे की समस्या से जूझ रहे टैगोर परिवार के वंशज प्रदीप ने डीजीपी से मुलाकात की. डीजीपी द्वारा रविंद्रनाथ टैगोर द्वारा निर्मित दो मकानों और एक मंदिर वाली इस ऐतिहासिक संपत्ति को मुक्त कराने की मांग की गई. देखें आज तक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये खास रिपोर्ट.