रांची के सूरज में चित्रकला और पेंटिंग का टैलेंट कूट कूट कर भरा हुआ है. दिव्यांगता के बावजूद उसकी प्रतिभा पेंटिंग कैनवास पर उसके ब्रश पकड़ते ही सूरज की तरह ही निखरकर सामने आती है. गरीबी के कारण सूरज प्रोफेशनल पेंटिंग ट्रेनिंग नहीं ले पाया जिसका मलाल उसे है. वो प्रधानमंत्री मोदी को सामने बिठाकर उमकी तस्वीर बनाना चाहता है. देखिए ये खास रिपोर्ट.