scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: 'रांची की रोशनी' योजना के तहत महिलाएं बना रहीं सोलर लैंप, जानें पूरी प्रकिया

Jharkhand: 'रांची की रोशनी' योजना के तहत महिलाएं बना रहीं सोलर लैंप, जानें पूरी प्रकिया

रांची जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है. रांची की 'रोशनी परियोजना' रांची जिला प्रशासन की स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरू की गयी पहल है. इन सोलर लैंपों के उत्पादन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कड़ी मेहनत करती हैं. बता दें कि स्वयं सहायता महिलाओं के द्वारा सोलर लैंप को तैयार किया जा रहा है. आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार ने उन महिलाओं से बात की है. सोलर लैंप बना रही महिलाओं ने पूरे प्रोसेस को समझाया कि वो इस काम को कैसे करती हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement