कोरोना महामारी के दौरान कई ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की मदद की. रांची निवासी रवि अग्रवाल भी उन्हीं फरिश्तों में से एक हैं. रवि पेशे से एक ऑटो ड्राइवर हैं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब लोगों को एम्बुलेंस नहीं मिल रही थी तब रवि ने लगभग 93 मरीजों को अपने ऑटो से नि:शुल्क अस्पताल पहुंचाया था. लेकिन अब रवि उन्हीं लोगों को वापस ढूंढ रहे हैं. आखिर क्यों, देखिए इस रिपोर्ट में.