scorecardresearch
 
Advertisement

कार में बच्चों के ल‍िए व्हाइटबोर्ड, दरी और मास्क भी; सरकारी टीचर ऐसे न‍िकलता है पढ़ाने

कार में बच्चों के ल‍िए व्हाइटबोर्ड, दरी और मास्क भी; सरकारी टीचर ऐसे न‍िकलता है पढ़ाने

महामारी के दौरान लगातार स्कूल बंद रहने और इस दौरान बच्चों को भटकने से बचा कर रखने के लिए मध्य विद्यालय नामकुम के सरकारी शिक्षक ने अपनी पहल, अपने पैसे और समय देकर अपने कार को ही मोबाइल स्कूल में बदल दिया है. अब वो गांव-गांव में घूमकर मोहल्ला क्लास का आयोजन करते हैं. उनका साफ मानना है कि इससे युवा पीढ़ी के निर्माण में फायदे होंगे और उनकी मुहिम और रंग पकड़ती है तो देश के विकास और समाज के प्रति ये बड़ा योगदान होगा. हालांकि, इस मुहिम में उनके ही स्कूल के अन्य शिक्षक भी उनकी मदद करते हैं. देखिए आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement