झारखंड की राजधानी रांची में स्थिति तेज़ी से सामान्य होते और नियंत्रण में होते दिख रही हैं. शनिवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे के आसपास से इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. हालांकि अभी भी रांची में धारा 144 लागू है. दूसरी तरफ उपद्रवियों की पहचान की कवायद जारी है. जहां उपद्रव हुआ था वहां एक लाइन से हर दुकान , प्रतिष्ठान और चौक चौराहों पे हाई रेजोलुशन CCTV लगाए गए हैं और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. देखें आजतक रिपोर्टर की रांची से ये ग्राउंड कवरेज.