बिहार के रहने वाले किशु कुमार ऐसे शख्सियत हैं जो अनोखे प्रतिभा के धनी है. किशु कुमार आंख पट्टी बांध कर (ब्लाइंडफोल्डेड) अखबार की हेडलाइन पढ़ने और साथ में करेंसी की पहचान कर लेते हैं. ऐसा हुनार कमी ही लोगों में देखने को मिलता है. किशु 8 वीं के छात्र हैं. किशु ने बताया कि कैसे वो ऐसा कर पाते हैं. आज तक संवाददाता सत्यजीत कुमार ने किशु कुमार से बातचीत की है. देखें वीडियो.