देवघर के त्रिकूट पर्वत पर रोपवे में फंसे पांच लोगों को आज रेस्क्यू किया गया है. इनमें एक बच्ची भी शामिल है. हवा में लटकी ट्रॉलियों में 14 लोग फंसे थे जिनमें से 5 को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि नौ लोगों के रेस्क्यू की कोशिश जारी है. हादसा रविवार को शाम चार बजे हुआ था. करीब 40 घंटे बाद भी पर्यटक हवा में लटकी ट्रॉलियों में फंसे हुए हैं. एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी एवं स्थानीय प्रशासन की टीम इन लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश में जुटी है. हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. कल 32 लोगों का रेस्क्यू किया गया था. देखें
After cable cars on a ropeway collided with each other at Trikut Pahar in Deoghar, Jharkhand on Sunday, the Indian Army, Indo-Tibetan Border Police, Indian Air Force and National Disaster Response Force were engaged in a rescue operation.