scorecardresearch
 
Advertisement

रांची: RJD Supremo Lalu Yadav की तबीयत में सुधार, म‍िलने पहुंचा पर‍िवार

रांची: RJD Supremo Lalu Yadav की तबीयत में सुधार, म‍िलने पहुंचा पर‍िवार

चारा घोटाला केस में सजा काट रहे आरजेडी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्ममंत्री लालू यादव की तबीयत फिलहाल स्थिर है. उन्हें निमोनिया हो गया है. रांची के रिम्स अस्पताल में HRCT और दूसरे जरुरी टेस्ट के लिए ले जाया गया. कल शाम अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी थी जिसके बाद डॉक्टरों ने जांच के बाद निमोनिया को ठीक करने के लिए एंटीबॉयोटिक दवा चलानी शुरु कर दी. लालू यादव से मिलने के लिए उनके परिवार के सदस्य रांची पहुंच गए हैं. देखें वीडियो.

The health of Rashtriya Janata Dal (RJD) president and former Bihar Chief Minister Lalu Prasad is now stable. His health deteriorated on Thursday evening. He is admitted to Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS), in Ranchi. The family reached RIMS. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement