झारखंड में बड़ा हादसा हो गया. झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में एक मालवाहक जहाज का संतुलन बिगड़ गया. इस जहाज पर 14 स्टोन लोड ट्रक थे. हादसे में 10 लोग लापता बताए जा रहें हैं. इस पर झारखंड विधानसभा में हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. विपक्ष का आरोप है कि मालवाहक जहाज ओवरलोडेड था. विपक्षी नेता ने कहा कि लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है और सीबीआई जांच की मांग भी की गई है. विपक्ष के ही हंगामे की वजह से आज सदन भी नहीं चल सका. देखें रांची से सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.