scorecardresearch
 
Advertisement

पलामू के पांकी में 2 पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी

पलामू के पांकी में 2 पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी

पलामू के पांकी में 2 पक्षों में विवाद के बाद पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई है. बताया जाता है कि मस्जिद के पास तोरण द्वार बनाने को लेकर पहले विवाद हुआ और फिर उपद्रव शुरू हो गया. उपद्रव के दौरान पेट्रोल बम फेंकने की भी खबर है. हालात को संभालने के लिए पांकी थाना पुलिस मौजूद है. हालात पर काबू पाने के लिए 100 से अधिक जवान तैनात हैं.

In Palamu's Panki, stone pelting and arson following a dispute between two parties. It is said that first there was a dispute about the construction of the toran gate near the mosque and then Stone pelting started. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement