ज्ञान ही अंधविश्वास का इलाज है. लेकिन सदियों से तमाम कोशिशों के बावजूद अंधविश्वास की जकड़ से एक बड़ी आबादी मुक्त नहीं हो पा रही. झारखंड के रांची से भी कोरोना काल में अंधविश्वास की तस्वीर आई है. कोरोना के विनाश के लिए वैज्ञानिक पहले पर गौर करने की जगह यहां हवन का सहारा लिया गया. 'कोरोना नाशक हवन' में जुटी भीड़. देखें वीडियो.
India is fighting against the deadly second of the COVID-19 wave. Scientists, doctors, and health workers are working relentlessly, doing their best to save lives. But, COVID-related superstition on a rise in rural areas of Ranchi's Jharkhand. People are participating in 'corona nashak havan'. Watch the video to know more.