scorecardresearch
 
Advertisement

महेंद्र स‍िंंह धोनी का ऐसा जबरा फैन, मुलाकात के ल‍िए रांची में 157 द‍िनों से डाला डेरा

महेंद्र स‍िंंह धोनी का ऐसा जबरा फैन, मुलाकात के ल‍िए रांची में 157 द‍िनों से डाला डेरा

क्रिकेटिंग आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी बेशक रिटायर हो चुके है लेकिन उनके फैंस अभी भी उनहे दिलो जान से चाहते हैं. उनकी दीवानगी कम नही हुई है. वे उनसे मिलना चाहते है उनसे बाते करना चाहते हैं. सामने से देखना और महसूस करना चाहते हैं, ऐसा ही धोनी का जबरा फैन है छत्तीसगढ़ का आदेश सोनी. आदेश धोनी से मिलने और उनसे 5 मिनट बातें करने की उम्मीद संजोए बीते 157 दिन से राँची में है. पेशे से वो लाइफ कोच है. लोगो को काउंसलिंग करना और उनके इशू को निपटाने के लिए वे सलाह देते हैं. वे न तो धोनी के साथ सेल्फी और न ही फ़ोटो चाहते हैं. बल्कि 5 मिनट के लिए मिलना और बात करना चाहते हैं. आदेश धोनी के धैर्य , लीडरशिप स्किल और फर्म determination के कायल हैं.

Advertisement
Advertisement