रांची के सांसद ने पहले बुक बैंक बनाया था जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाह पर उन्होंने नेक मकसद से गुजरात के तर्ज पर यहां भी एक toy बैंक बनाया है. इस बैंक में वैसे डोनर खिलौने दान करते है जिनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और उन टॉयज से खेलते नहीं हैं. इस डोनेशन से आए खिलौने को आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर गरीब और वैसे बच्चो के बीच बांट दिया जाता है जो खिलौना अफोर्ड नहीं कर सकते.