झारखंड के धनबाद में जमकर बमबाजी और पत्थरबाजी हुई. कई लोग जख्मी हुए, कई लहूलुहान हो गए. हालात ऐसे बिगड़े कि पूरा इलाका छावनी में बदल गया. मामला ई-रिक्शा की बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद बढ़ा विवाद. कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी इलाके में धारा 144 लागू है.