देश के तीन शहरों से हिंसा की खबरें आईं जहां जमशेदपुर- रायपुर और सोनीपत में बवाल मच गया. झारखंड के जमशेदपुर में रामनवमी के झंडे के कथित अपमान को लेकर कल जमकर आगजनी और पथराव हुआ. सोनीपत के सांदल कलां गांव में मस्जिद में कल रात 15-20 युवकों ने हमला कर माहौल को तनावपूर्ण बना दिया. धर्म के नाम पर हिंसा, क्या है रायपुर, रांची से लेकर चंडीगढ़ का हाल? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
Violence erupted in Jharkhand's Jamshedpur, Chandigarh and Maharashtra's Sonipat over religious dispute. Jharkhand witnessed ruckus after two communities brawled over some dispute. The miscreants did stone pelting and put shops on fire. They were also seen raising 'Jai Shri Ram' slogans. Watch this video.