देश में कोरोना के कहर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. एक तरफ ऑक्सीजन की किल्लत और अस्पताल में बेड्स की कमी ने लोगों की परेशानी को दोगुना बढ़ा दिया है. इन सबके बीच बीजेपी नेता शिवराज सरकार के खिलाफ हो गए हैं. बीजेपी के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कोविड प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर-धरना प्रदर्शन किया.
ग्वालियर में हो रहे कोरोना को लेकर बेकाबू हालातों को लेकर देवेश शर्मा देर रात ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर बंगले के सामने लेट गए. उनका कहना है कि रेमडेसिवर इंजेक्शन बीजेपी कार्यकर्ताओं को नहीं मिल रहे हैं. जिसके कारण संघ कार्यकर्ता की भाभी की मौत हो गई, इसलिए वो धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में उनकी स्थिति और भी खराब होने की संभावना है.
इस दौरान पुलिस ने देवेश शर्मा को उठकर थाने चलने के लिए कहा. फिर क्या था वो मौके पर जमकर हंगामा करने लगे. बोलने लगे मुझे अभी गिरफ्तार करो. मुझे मंत्री की ठसक मत दो. जनसंघ के समय से बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, जितनी तोमर जी की उम्र नहीं है उतना समय मुझे आंदोलन करते हुए हो गया.
इस बीच कांग्रेस नेता सतीश सिकरवार भी वहां पहुंच गए और शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाकर देवेश शर्मा के साथ बैठ गए. ऊर्जा मंत्री के आने के बाद देवेश शर्मा को मनाया गया तब जाकर वो धरने से उठे.