scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

हाई स्पीड से गुजरी ट्रेन और ध्वस्त हो गया MP का ये रेलवे स्टेशन!

Chandani railway station
  • 1/6

मध्य प्रदेश में बुरहानपुर स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बुधवार शाम को भरभराकर ढह गया. बताया गया कि हादसा तब हुआ जब दो ट्रेनें कुछ देर पहले यहां से तेज रफ्तार से गुजरी थीं. गनीमत यह रही है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस समय उसके नीचे कोई नहीं था. (इनपुट- अशोक सोनी)

Chandani railway station
  • 2/6

दरअसल, यह घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई. खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस और बुरहानपुर की ओर से गुवाहाटी एक्सप्रेस शाम 3.30 बजे यहां से निकली थीं. बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिर गया. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग काफी जर्जर हो चुकी थी.  

Chandani railway station
  • 3/6

तस्वीरों में दिख रहा है कि कैसे हादसे में बिल्डिंग की खिड़कियों के कांच फूट गए और बोर्ड गिर गए, भवन के अगले हिस्से का मलबा स्टेशन परिसर पर बिखर गया. जब हादसा हुआ तब बिल्डिंग के आसपास काम कर रहे लोग भागने लगे. 

Advertisement
Chandani railway station
  • 4/6

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे के कारण शाम को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. इससे मुसाफिरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटे बाद एक एक कर ट्रेनों को निकाला गया. 

khandwa
  • 5/6

स्टेशन मास्टर आशाराम नागवंशी ने फोन पर बताया कि खंडवा की ओर से पवन एक्सप्रेस गाड़ी 3.30 पर और उसी समय बुरहानपुर की ओर से गुवाहाटी एक्सप्रेस निकली थी, दोनों ने एक-दूसरे को क्रॉस किया. बिल्डिंग का हिस्सा करीब 3 बजकर 55 मिनट पर गिरा है, जबकि पुष्पक एक्सप्रेस 4 बजकर 30 मिनट पर गुजरी है.

chandni railway station
  • 6/6

ADRM ने बताया है कि लाइन पर बाधित ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. इस घटना के चलते बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक ट्रेन सेवाएं ठप रहीं. बिल्डिंग गिरने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement