scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

एमपी के सीएम श‍िवराज स‍िंंह को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड

एमपी के मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड
  • 1/5

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए सड़क हादसे से सभी लोग सदमे में हैं. लेकिन सीधी के प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना से दोहरी चोट लगी है. पहले तो घटना की जिम्मेदारी उनके ऊपर आ गई फिर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के सीधी दौरे से सबकी नींद उड़ गई. (सीधी से हर‍िओम स‍िंंह की र‍िपोर्ट)  
 

एमपी के मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड
  • 2/5

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी घटना की जानकारी लेने पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें सीधी के सर्किट हाउस में रुकना था.

एमपी के मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड
  • 3/5

मुख्यमंत्री के रुकने से संबंधित सभी सूचनाएं पहले ही सर्किट हाउस के प्रभारी बाबूलाल गुप्ता को दे दी गई थी. लेकिन जब मुख्यमंत्री रात को विश्राम के लिए वहां पहुंचे तो आसपास सफाई का नितांत अभाव पाया गया और पानी का टैंक ओवर फ्लो हो रहा था. इतना ही नहीं, जिस कमरे को मुख्यमंत्री के विश्राम लिए तैयार किया गया था, उसमें इस कदर मच्छर थे कि उनका रात में सोना दूभर हो गया.

Advertisement
एमपी के मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड
  • 4/5

सर्किट हाउस के प्रभारी द्वारा कर्तव्यों को सही तरह से नहीं निभाया गया और विशिष्ट अतिथि को जिस तरह की सुविधाएं मिलनी चाहिए थीं, उसमें असुविधा हुई और कक्ष का रख-रखाव उनकी गरिमा के अनुसार नहीं था.

एमपी के मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस में मच्छरों ने काटा तो अफसर हुए सस्पेंड
  • 5/5

ये लापरवाही रीवा कमिश्नर राजेश जैन और सर्किट हाउस को बहुत भारी पड़ी. मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए रीवा कमिश्नर को जोरदार फटकार लगाई और बाबूलाल गुप्ता को तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया जबकि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग देवेंद्र कुमार की दो वार्षिक वृद्धि रोकने का आदेश दिया.

Advertisement
Advertisement