scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

मंदसौर: फसलों पर बर्फ की परत जमने से हुआ नुकसान, किसान बोले- सरकार करे मदद

फसलों पर जमी बर्फ की परत (फोटो आजतक)
  • 1/5

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में फिलहाल सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह फसल पर बर्फ की परत जमी हुई नजर आई.अब किसानों को ठंड की वजह से फसल खराब होने का अंदेशा होने लगा है. 


(इनपुट- आकाश चौहान)
(फोटो आजतक)

फसलों पर जमी बर्फ की परत (फोटो आजतक)
  • 2/5

बताया जा रहा है कि बीती रात मंदसौर में 8 से 10 डिग्री के आसपास तापमान रहा और ठंडी हवा भी चल रही थी. किसानों को अब डर है कि इस मौसम में चना, गेहूं, मेथी, आलू  की फसल को नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि अभी से ही बर्फ की परत जमने से फसलें खराब होने लगी हैं.  

फसलों पर जमी बर्फ की परत (फोटो आजतक)
  • 3/5

मल्हारगढ़ क्षेत्र के किसान राजेंद्र अपनी जली हुई फसल को देखकर परेशान हैं उनका कहना है कि ठंड की वजह से फसल खराब होने लगी है. आने वाले दिनों ये नुकसान ज्यादा होगा. इसलिए सरकार को हमारी मदद के लिए आगे आना चाहिए. 

Advertisement
फसलों पर जमी बर्फ की परत (फोटो आजतक)
  • 4/5

पिछले 2 दिनों से यहां पर ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से फसलों को नुकसान होने की आशंका ज्यादा ही बढ़ गई है. ऐसे में ओस की बूंदे भी ठंडे मौसम के कारण जम कर फसलों को नुकसान पहुंचा रही हैं. 

फसलों पर जमी बर्फ की परत (फोटो आजतक)
  • 5/5

फसलों पर भी बर्फ साफ-साफ देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि फसलों को बचाने के लिए स्प्रे और धुआं किया जा रहा है जिससे  नुकसान कम हो. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बड़े-बड़े खेतों को कैसे बचाया जाए. 

Advertisement
Advertisement