scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

एक साथ दो किसानों की चमकी किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे

दीवाली से पहले चमकी एक साथ दो किसानों की किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे.
  • 1/5

कहावत है कि पन्ना की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है और कुछ ऐसा ही आज देखने मे मिला जहां हीरोंं की नगरी पन्ना में आज एक साथ दो किसानों की किस्मत चमकी और रातोरात दोनों ही किसान लखपति बन गए. (पन्‍ना सेे द‍िलीप शर्मा की र‍िपोर्ट)

दीवाली से पहले चमकी एक साथ दो किसानों की किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे.
  • 2/5

बता दें कि आज दो किसानों को अलग-अलग जगह से हीरे मिले हैं. पहला हीरा निजी भूमि पर किसान दिलीप मिस्त्री को मिला है जो 7.44 कैरेट का है. वह जरुआपुर में निजी भूमि पर हीरा कार्यालय से पट्टा लेकर खदान लगाए हुए था.

दीवाली से पहले चमकी एक साथ दो किसानों की किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे.
  • 3/5

वहीं, दूसरा हीरा पटी बजरिया के कृष्ण कल्यानपुर की उथली हीरा खदान से लखन यादव को मिला है जो करीब 14.95 कैरेट का है. दोनों ही हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं जो हीरा कार्यालय में जमा कर दिए गये हैं. एक कैरेट के हीरे की कीमत करीब 5 लाख रुपये होती है. इस तरह 1 करोड़ से ज्‍यादा की कीमत के ये दो हीरे हो सकते हैं.

Advertisement
दीवाली से पहले चमकी एक साथ दो किसानों की किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे.
  • 4/5

पन्ना में दीवाली के एक हफ्ते पूर्व चार बड़े हीरे हीरा कार्यालय में जमा हुए हैं जिन्हें अगले महीने होने वाली नीलामी में रखा जाएगा. वहीं, आज मिले दोनों किसानों को हीरे से किसान और उनके परिवार में खुशी का माहौल है.

दीवाली से पहले चमकी एक साथ दो किसानों की किस्‍मत, खदान से मिले एक करोड़ के हीरे.
  • 5/5

किसान कहते हैं कि भगवान जुगल किशोर की कृपा से उन्हें हीरे मिले हैं जिससे मिलने वाले पैसे का उपयोग वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुधारने में लगाएंगे. 

Advertisement
Advertisement