मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़की पर दूसरी लड़की को भगा ले जाने का आरोप लगा है. गायब हुई लड़की के घरवालों ने उसकी सहेली पर अपहरण का आरोप लगाया है. उधर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है. हालांकि तीन दिन लापता रहने के बाद अब लड़की मिल गई है. (Photos: IG)
दरअसल, 22 मार्च को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 20 साल की युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अगले दो दिन तक उसकी कोई जानकारी नहीं लगी तो परिजन 24 मार्च की दोपहर एसपी ऑफिस पहुंचे, उन्होंने उसकी ही दोस्त पर अपहरण करने के आरोप लगाते हुए तलाशने की गुहार लगाई.
इसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम को लड़की को सही सलामत ढूंढ लिया और अब वो उससे पूछताछ कर रही है. एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि लड़की को बरामद किया गया है उससे पूछताछ की जा रही है. उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि दोनों लडकियां सहमति के आधार पर भागी थीं. एक लड़की सिविल लाइन के संजय नगर में रहती है. जबकि उसकी दोस्त खुरई की रहने वाली है. फिलहाल अभी इस मामले में पुलिस की पूछताछ चल रही है.