पुलिस विभाग में 26 दिसंबर 1997 से निरंतर सेवा दे रहे प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार वर्तमान में जिला रतलाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पदस्थ हैं. यह अपने कारनामों के कारण हमेशा चर्चा का विषय बने रहे हैं. पाटीदार एक बार फिर चर्चाओं में हैं. (रतलाम से विजय मीणा की रिपोर्ट)
इसकी वजह है मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रशंसा पत्र और डिस्क से सम्मानित किया जाना. पाटीदार इससे पहले भी कई बार सम्मानित और पुरस्कृत हो चुके हैं.
पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र और डिस्क सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने प्रधान आरक्षक बलराम पाटीदार को भेंट किए. उन्होंने पाटीदार की कर्तव्यनिष्ठा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कर्मशील के कारण रतलाम पुलिस गौरवान्वित है.
राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल द्वारा प्र. आर. बलराम का चयन कर सीडेक इंदौर में प्रशिक्षण एक माह का कम्प्यूटर कोर्स करवाया गया. इसमें पाटीदार को प्रदेश स्तर पर "A" ग्रेड प्राप्त हुई व बैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके फलस्वरूप राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, भोपाल द्वारा पुनः इनका चयन हार्डवेयर कोर्स के लिए किया गया.
सेवा का ऐसा जुनून कि अभी तक के सेवाकाल में 300 ईनाम एवं 10 प्रशंसा-पत्र प्राप्त हुए. बलराम द्वारा पुलिस विभाग में मानव संसाधन तैयार करने हेतु टीम सदस्यों को भी प्रशिक्षित किया. बलराम ने स्वंय की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से निरन्तर अद्यतन रखकर कर्तव्य के प्रति लगन एवं रुचि दिखाई. 23 वर्ष 5 महीने के सेवाकाल में आज तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई. कोई गैरहाजिरी/सिक लीव नहीं जो कि इनके अनुशासन का परिचायक है.