scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

छत्तीसगढ़: शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी महिला की नब्ज... अस्पताल ने घोषित किया था मृत

शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी पल्स
  • 1/5

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच डॉक्टरों पर भी इसके दबाव का असर दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक मामला सामने आया है. जहां पर एक बुजुर्ग जिंदा महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और परिजन उसे अंतिम संस्कार के लिए लेकर श्मशान घाट पहुंच गए.

(इनपुट- महेंद्र नामदेव ) 

शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी पल्स
  • 2/5

श्मशान पर पूरी तैयारी हो चुकी थी बस महिला को चिता पर रखना गया था. इस दौरान परिजनों को पता चला कि महिला की पल्स चल रही है. उन्होंने तुरंत ही डॉक्टर को श्मशान घाट पर पल्स चेक करने के लिए बुलाया और जांच के दौरान डॉक्टर ने महिला को जीवित घोषित कर दिया. 

शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी पल्स
  • 3/5

रायपुर में की रहने वाली 73 साल की लक्ष्मीबाई अग्रवाल दोपहर तीन से चार बचे खाना खाते समय अचनाक बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में ले जाया गया. इमरजेंसी में उनका इलाज शुरू किया और उनकी कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई. 

Advertisement
शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी पल्स
  • 4/5

इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला का ईसीजी किया और कुछ देर बाद बाद में मृत घोषित कर परिजनों को सूचना दे दी.  फिर परिजन शव को लेने अस्पताल पहुंचा और एंबुलेंस से शव को मुक्ति धाम ले गए. जहां पर अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर दी. 
 

शव को चिता पर रखने से पहले चल पड़ी पल्स
  • 5/5

मौके पर मौजूद अंतिम समय पर लोगों ने देखा कि बुजुर्ग महिला की सांसें चल रही हैं. तत्काल एक प्राइवेट डॉक्टर को चेकअप के लिए बुलाया गया. डॉक्टर ने बताया कि पल्स चल रही हैं और जल्दी से इन्हें अस्पताल लेकर जाएं. फिर से महिला को आंबेडकर अस्पताल जहां फिर से उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
Advertisement