scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

MP: पुल के 10 फुट ऊपर से बह रहा था बाढ़ का पानी, देखा तो ढह चुका था ब्रिज

सिवनी: बाढ़ में बह गया एक महीने पहले बना पुल
  • 1/6

मध्य प्रदेश में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. इसी बीच, रविवार को सिवनी में एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया. यह पुल 30 जून 2020 को बनकर तैयार हुआ था और रविवार को ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. 

(फोटो: पुनीत कपूर)

बाढ़ में बह गया एक महीने पहले बना पुल
  • 2/6

दरअसल, बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद भीमगढ़ बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए थे और पानी का बहाव इतना तेज़ था कि इस पुल से करीब दस फीट ऊपर से होकर पानी गुजर रहा था. रविवार सुबह जब पानी कम हुआ तो ये पुल नजर आया.

एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया
  • 3/6

सिवनी का यह पुल करीब 150 मीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा था. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.12 करोड़ लागत से बना पुल पूरी तरह तबाह हो गया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जे पी मेहरा ने बताया कि सुनवारा-आमानाला रोड पर पीएमजीएसवाई द्वारा ब्रिज बनाया गया था.

Advertisement
एक महीने पहले बनकर तैयार हुआ पुल बह गया
  • 4/6

तीन दिनों से क्षेत्र में भीषण बारिश हो रही है. इसके कारण वैनगंगा नदी पर बना हुआ यह पुल और इसके अलावा भीमगढ़ डैम पूरा भर गया था. डैम के सभी दस गेट खोल दिए गए. उसके कारण जो पानी निकला उससे ब्रिज बह गया. 

बाढ़ में बह गया एक महीने पहले बना पुल
  • 5/6

जेपी मेहरा ने बताया कि गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं थी, शनिवार को जब हम वहां गए और बुजुर्गों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज तक यहां इतना पानी कभी नहीं बहा है. पुल पूरी मजबूती और गुणवत्ता से बनाया गया था, गुणवत्ता में कहीं कोई कमी नहीं थी, इसमें शासन के निर्देश के अनुसार कार्रवाई करेंगे.

सिवनी: बाढ़ में बह गया एक महीने पहले बना पुल
  • 6/6

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार अधिकारियों के साथ बाढ़ (flood) के हालात पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ की स्थिति के बारे में सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी भी दी है. सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और बचाव का कार्य जारी है.

Advertisement
Advertisement