scorecardresearch
 
Advertisement
मध्य प्रदेश

बस गिरते ही शिवरानी ने नहर में लगाई छलांग, दो लोगों की बचाई जान, CM हुए मुरीद

सीधी बस हादसा में शिवरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर बचाई 6 लोगों की जान (फोटो आजतक)
  • 1/5

मध्य प्रदेश के सीधी में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जिसमें अब तक 47 लोगों की जान चली गई. इस घटना में दो यात्रियों की जान बचाने वाली एक लड़की की जमकर तारीफ हो रही है. जब बस नहर में गिरी तब शिवरानी नाम की यह लड़की पास में ही थी. वो लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गई. 

(फोटो- हरिओम सिंह) 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फोटो ANI)
  • 2/5

लड़की की इस बहादुरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी उसकी तारीफ की है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ''परहित सरिस धर्म नहिं भाई, बेटी शिवरानी के साहस को प्रणाम करता हूं. मैं बेटी को धन्यवाद देता हूं. पूरे प्रदेश को आप पर गर्व है." मुख्यमंत्री के अलावा घटनास्थल पर पहुंची बीजेपी सांसद रीति पाठक और बीजेपी विधायक शरतेंदु तिवारी ने भी शिवरानी  से मिलकर उसके साहस की प्रशंसा की है. 

(फोटो ANI)

सीधी बस हादसा में शिवरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर बचाई 6 लोगों की जान (फोटो आजतक)
  • 3/5

शिवरानी का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और अचानक बस नहर में गिर गई. जिसके बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई. वो दौड़ती हुई आई और लोगों को बचाने के लिए नहर में कूद गई. इसके बाद उसने अपने भाइयों की मदद से 6 लोगों को बचाया. 

Advertisement
सीधी बस हादसा में शिवरानी ने अपने भाई के साथ मिलकर बचाई 6 लोगों की जान (फोटो आजतक)
  • 4/5

शिवरानी ने बताया कि इस घटना में कई लोगों की मौत हो गई है, जिससे उन्हें काफी दुख हुआ है. लेकिन उन्हें इस बात का संतोष भी है कि वो अपने भाई के साथ कई लोगों को बचाने में कामयाब रहीं.  

विभा प्रजापति (फोटो- हरिओम सिंह)
  • 5/5

इस हादसे के बाद मातम का माहौल है, परिजन अपनों का शव देख-देखकर खूब रो रहे हैं. इस हादसे में अपना भाई खो देने वाली विभा प्रजापति का कहना है कि बस बहुत तेज थी जैसे नहर में गिरी पानी भर गया. कुछ लोगों ने कांच तोड़कर निकलने की कोशिश की लेकिन कांच नहीं टूटा. मैं बड़ी मुश्किल से निकली और अपने भाई को भी बचाने की खूब कोशिश की और आधे दूर तक उसे निकाला भी लेकिन वो कैसे छूट गया पता नहीं चल पाया. 

(फोटो- हरिओम सिंह)

Advertisement
Advertisement