वैलेंटाइन डे पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अलग-अलग जगहों पर जमकर इस दिन का विरोध किया गया. बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के समर्थकों ने एक लाउंज में तोड़फोड़ की तो वहीं शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट में जमकर उत्पात मचाया. दोनों मामलों में कुल मिलाकर 17 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
प्यार का दिन कहलाने वाले वैलेंटाइन डे पर अलग-अलग संगठनों का कड़ा पहरा देखने को मिला. सुबह से ही भोपाल के पार्क, रेस्टोरेंट, लाउंज और क्लबों पर अलग-अलग संगठनों से जुड़े लोग पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे. भोपाल मध्य विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में उनके समर्थकों ने हुक्का लाउंज के खिलाफ मोर्चा खोला और हुक्का लाउंज के बाहर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की.
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के साथ उनके समर्थकों की लंबी चौड़ी फौज थी जो अलग-अलग हुक्का लाउंज के बाहर जाकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी प्रदर्शन के दौरान कुछ समर्थक जंक्यार्ड नाम के एक लाउंज में घुस गए और वहां जमकर उत्पात मचाया. लाउंज में घुसकर इन लोगों ने तोड़फोड़ की और वहां मौजूद फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया. (File Photo)
हजारों रुपये के नुकसान के बाद लाउंज के मैनेजर ने थाने पहुंचकर बकायदा सात लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई जिसके बाद पूर्व विधायक समेत कुल सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. इस मामले पर विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा है कि हुक्का लाउंज लव जिहाद और नशे के अड्डे बन चुके हैं. तो पहले भी कई बार इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. (File Photo)
दूसरी घटना हबीबगंज इलाके में स्थित काऊबॉय रेस्टोरेंट की है जहां वैलेंटाइन डे के मौके पर शिवसैनिकों ने जबरदस्ती घुसकर ना केवल तोड़फोड़ की बल्कि वहां मौजूद ग्राहकों से भी बदतमीजी की. शिवसैनिकों ने वहां खाना खा रहे लोगों से बदतमीजी करने के अलावा टेबल से उठाकर उनका खाना भी फेंक दिया और नारेबाजी की. शिवसैनिक इस दौरान रेस्टोरेंट में बैठे लोगों की मोबाइल से वीडियो भी बनाते नजर आए. हबीबगंज पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. (File Photo)