मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के एक गांव में महिला सरपंच के साथ उसके भतीजे ने कथित रूप से बलात्कार किया. महिला ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपने रिश्तेदार के घर हुई मौत पर दुख जताने बखार गांव गई महिला सरपंच जब अपने सगे भतीजे के साथ लौट रही थी, तभी भतीजे ने एक खेत में ले जाकर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया.
महिला सरपंच ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के बाद से आरोपी देवानंद बाला फरार है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है.