scorecardresearch
 

अगर कुत्ता खाकर मर गया, तो मिड डे मील बच्चों को नहीं खिलाएंगे

मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को मिड डे मील परोसने से पहले चखने का फरमान सुनाया है लेकिन वहां के शिक्षकों को यह मंजूर नहीं है. शिक्षकों के संगठन ने खुद से ही निर्णय लिया है कि पहले कुत्ते को खाना चखाएंगे और फिर शिक्षक और बच्चे खाएंगे. हालांकि प्रशासन को शिक्षकों का यह निर्णय मंजूर नहीं है और उनका कहना है कि स्कूल में कुत्ते कहां से लाएंगे. 

Advertisement
X
मिड डे मील खाते बच्चे
मिड डे मील खाते बच्चे

मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को मिड डे मील परोसने से पहले चखने का फरमान सुनाया है लेकिन वहां के शिक्षकों को यह मंजूर नहीं है. शिक्षकों के संगठन ने खुद से ही निर्णय लिया है कि पहले कुत्ते को खाना चखाएंगे और फिर शिक्षक और बच्चे खाएंगे. हालांकि प्रशासन को शिक्षकों का यह निर्णय मंजूर नहीं है और उनका कहना है कि स्कूल में कुत्ते कहां से लाएंगे.

Advertisement

मिड डे मील आ रही तमाम खामियां इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. बिहार की घटना के बाद सभी प्रदेशों में मिड डे मील के लिए नए-नए फरमान जारी हो रहे हैं, जिसे लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं.

मध्य प्रदेश अध्यापक संघ ने एक अलग ही फरमान जारी करके शिक्षकों से कहा है कि वे खुद पर परीक्षण करने की बजाय पहले कुत्ते को खाना चखाए फिर बच्चों को दे. मध्य प्रदेश अध्यापक संघ के अध्‍यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा, 'बिहार की घटना के बाद आनन-फानन में सरकार ने यह निर्णय लिया कि मिड डे मील बच्चों को देने के पहले शिक्षक चखेगा. हम कहते है की शिक्षक परीक्षण की वस्तु नहीं है. इसलिए हमने अपने शिक्षकों से कहा है कि वह पहले कुत्ते को खाना चखाएं और उसके बाद बच्चों को दें.

Advertisement

वहीँ प्रशासन अध्यापक संघ के निर्णय से इत्तेफाक नहीं रखता. उसका मानना है कि स्कूल में मिड डे मील चखने के लिए कुत्ते पालना संभव नहीं है. जबलपुर जिला पंचायत के सीईओ शीलेन्द्र सिंह कहते हैं, 'मध्यान भोजन योजना में हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छा खाना मिले. इस मामले को अनावश्यक तूल दिया जा रहा है. उनसे निवेदन है की बच्चों की जिंदगी सबके लिए महत्त्वपूर्ण है.'

हालांकि सरकार का यह निर्देश पुराना है कि मिड डे मील पहले टीचर चखेंगे, जो इसका पालन नहीं कर रहे थे उनके लिए फिर से यह निर्देश दिए गए हैं. अध्यापक संघ ने सरकार से भी मांग की है कि शिक्षकों को परीक्षण की वस्तु ना समझा जाये और मिड डे मील पहले कुत्ते को खिलाने का आदेश जारी किया जाए.

Advertisement
Advertisement