scorecardresearch
 

गुंडों को पकड़कर उन्हीं के इलाके में ले जाकर पीटती है इंदौर पुलिस

इंदौर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने तालिबानी रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस किसी बदमाश की परेड़ निकाल रही है तो किसी को कान पकड़ कर उठक-बैठक करा रही है. बीते एक महीने में इंदौर के करीब 15 थानों से करीब 50 जुलूस निकले जा चुके हैं और सिलसिला लगातार जारी है.

Advertisement
X
बदमाशों की परेड़ निकालती इंदौर पुलिस
बदमाशों की परेड़ निकालती इंदौर पुलिस

इंदौर में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इंदौर पुलिस ने तालिबानी रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस किसी बदमाश की परेड़ निकाल रही है तो किसी को कान पकड़ कर उठक-बैठक करा रही है. बीते एक महीने में इंदौर के करीब 15 थानों से करीब 50 जुलूस निकले जा चुके हैं और सिलसिला लगातार जारी है.

Advertisement

इंदौर मे मंगलवार देर रात परदेशी पुरा थाना क्षेत्र मे हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को ही पकड़ लिया और उन्हीं के इलाके मे ले जाकर लठ बरसाए. गौरतलब है कि बुधवार देर रात सुभाष नगर चौराहे पर इलाके के दो बदमाशो ने नशे की हालत मे एक लड़के पर चाकू चलाया था जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को दोनों अपराधियों को पकड़ लिया और इलाके मे ले जाकर जमकर पिटाई की तो परदेशी पुरा इलाके के कुछ नामी बदमाशों को भी उन्हीं के इलाके मे ले जाकर लठ बरसाए.

पुलिस अपराधियों को उन्हीं के इलाके मे ले जाकर इसलिए पिटाई कर रही है जिससे इन गुंडों का खौफ आम लोगो मे कम हो सके. पुलिस के इस रूप को देख कर लोगों ने एक बार फिर सिंघम का नाम दे दिया.

Advertisement

एमआईजी थाना क्षेत्र में पुलिस के दहशतगर्दों पर जमकर लाठियां बरसाईं. पुलिस ने अपराधियों को उन्हीं के इलाके मे ले जाकर जमकर पिटाई की. अपराधी अपने गुनाहों की माफी मागंते रहे पर पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जो सख्ती अपनाई है, उसमें कोई कमी नहीं की.

उधर छत्रीपुरा पुलिस ने दो बार गुंडों का जुलुस निकला. पुलिस एक 65 साल के बदमाश उदय सिंह को भी गिरफ्तार कर लाई. उदय सिंह सब्जी का ठेला लगाने का काम करता है. रविवार को पुलिस उसे सब्जी बेचने के दौरान पकड लाई और उसका जुलूस निकाला. हालांकि इस दौरान उसकी पिटाई नहीं की गई. वह यही कहता रहा कि वह गुंडा नहीं है लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और उसका भी जुलूस निकाल डाला. अब उसे उम्मीद है कि उसका बेटा उसकी जमानत कराएगा.

Advertisement
Advertisement