उज्जैन के पास देवास रोड पर नरवर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में करीब 18 लोग घायल हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में मरने वालों में 4 महिलाएं, 3 बच्चे और 3 पुरुष शामिल हैं. बताया जा रहा है पिकअप वैन राजस्थान के भीलवाड़ा से आ रही थी. इसमें सवार सभी लोग राजस्थान से मजदूरी के लिए मध्य प्रदेश आ रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस के मुताबिक 10 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि घायलों को उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद ट्वीट करके हादसे पर दुख जताया और दिवंगतों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की.
उज्जैन सड़क हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के जाने से अत्यंत आहत हूँ। सर्वशक्तिमान से प्रार्थना है कि वे परिजनों को वज्रपात सहने की शक्ति दें।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2016
मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। उनके इलाज में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस बारे में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 24, 2016