धार्मिक नगरी उज्जैन में पवित्र शिप्रा नदी तट पर प्रत्येक 12 सालों में लगने वाले सिंहस्थ (कुंभ) मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. 2016 में लगने वाले इस मेले के दौरान भारतीय रेल ने भी कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. यात्रियों के भारी दबाव से निपटने के लिए पश्चिम रेलवे ने इस दौरान करीब 100 विशेष ट्रेन चलाने का खाका तैयार किया है.
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के जनसंपर्क कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘सिंहस्थ 2016 के दौरान पश्चिम रेलवे अपनी नियमित ट्रेनों के अलावा करीब 100 विशेष ट्रेन चलाएगा. 2004 के पिछले सिंहस्थ के दौरान पश्चिम रेलवे ने 80 विशेष ट्रेन चलाई थीं.’
उन्होंने बताया कि अगले साल लगने वाले सिंहस्थ मेले के मद्देनजर उज्जैन के रेलवे स्टेशन परिसर में करीब 27 करोड़ रुपये की लागत से अलग-अलग निर्माण कार्य जारी है. इन कार्यों में मुसाफिरों के रेलवे स्टेशन में आने-जाने के लिए नए द्वारों, फुट ओवर ब्रिजों और पानी की टंकियों का निर्माण शामिल है.
अधिकारी के मुताबिक सिंहस्थ मेले के मद्देनजर पश्चिम रेलवे करीब 21 करोड़ रुपये की लागत से तीन रोड ओवर ब्रिज बनवा रहा है. उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को रेलगाड़ियों के आने-जाने की सही जानकारी देने के लिए बेहतर उद्घोषणा तंत्र विकसित किया जा रहा है. डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं.
उज्जैन में हर बारह साल में लगने वाला सिंहस्थ मेला अगले साल 22 अप्रैल से शुरू होकर 21 मई तक चलेगा. इस धार्मिक मेले में देश-विदेश के करीब पांच करोड़ लोगों के जुटने की उम्मीद है.
इनपुटः भाषा