मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश के कारण 15 लोगों की जान जा चुकी है. रीवा सहित जिले के 35, सतना जिले के 62 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सतना जिले में 4,215 लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला गया है. पिछले 20 घंटे में रीवा शहर से 550 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. इसी तरह जिले की जवा और त्यौंथर तहसील से 1000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
अब तक 15 की मौत
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सागर जिले के राहतगढ़ में 7 और कटनी में 2 लोगों की मौत मकान गिरने से हुई. इसके साथ ही छतरपुर में 3 और सांची में 3 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है.