मध्य प्रदेश में पिछले 15 दिनों के दौरान बड़ी तादाद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दरअसल शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने परिवहन मंत्री के निर्देश पर 5 से 20 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया. अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई.
अभियान के दौरान पूरे राज्य में शराब पीकर वाहन चलाने के 15 हजार 704 प्रकरण दर्ज किए गए. इनमें सबसे बड़ी संख्या टू-व्हीलर वालों की रही. 15 दिनों तक चले अभियान के दौरान 14 हजार 547 टू-व्हीलर, 695 चौपहिया वाहन, 23 बस और लगभग 91 ट्रक चालक शराब के नशे में पाए गए. जिनसे लगभग 1 करोड़ 15 लाख 84 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.