मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक निजी यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 19 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 12 यात्री घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है. खंडवा के पुलिस अधीक्षक एम. एस. सिकरवार ने बुधवार को बताया कि इंदौर से आ रही एक निजी बस की दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं 12 लोग घायल हो गए.
यह हादसा खंडवा से लगभग आठ किलोमीटर दूर इंदौर-खंडवा रोड पर हुआ है. सिकरवार ने बताया कि 15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इनपुट- IANS