मध्य प्रदेश के इंदौर के 25 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उनके परिवार के सदस्यों ने केंद्र सरकार से रूसी अटैक (Russia-Ukraine Conflict) के खतरे के बीच उनकी जल्द से जल्द सुरक्षित वापसी की मांग की है. इस संबंध में लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्री को पत्र भी लिखा है.
एजेंसी के अनुसार, इंदौर के लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) शंकर लालवानी ने बुधवार को कहा कि पिछले दो-तीन दिन में इंदौर के लगभग 25 लोगों ने मुझसे संपर्क किया और जानकारी दी कि उनके बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये छात्र रूसी अटैक के खतरे के कारण जल्द से जल्द अपने घर लौटना चाहते हैं. सांसद लालवानी ने कहा कि वह विदेश मंत्रालय के माध्यम से इन छात्रों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. इस संबंध में विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र भी लिखा है.
भारतीय दूतावास ने जारी किया था बयान
भारत ने मंगलवार को यूक्रेन में रह रहे अपने नागरिकों को पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र को लेकर रूस और नाटो देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच अस्थायी रूप से देश छोड़ने की सलाह दी थी. कीव में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से यूक्रेन और उसके भीतर सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचने के लिए कहा.
यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं छात्र
अखिलेश राव के बेटे प्रणय यूक्रेन के टेरनोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी (Ternopil National University of Ukraine) में मेडिसिन (Medicine) की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि इंदौर और आसपास के इलाकों के कम से कम 25 मेडिकल छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण के खतरे के कारण मैं यूक्रेन में अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं.