मध्य प्रदेश के पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में आए तीन नए मेहमानों ने बाघों के कुनबे को बढ़ा दिया है. अब यहां बाघों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के उपनिदेशक (डिप्टी डायरेक्टर) अनुपम सहाय ने मंगलवार को बताया कि पिछले दिनों मे टी-222 नाम की बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है. इस तरह उद्यान में बाघों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है.
बताया जाता है कि वर्ष 2009 में पन्ना राष्ट्रीय उद्यान की पहचान दुनिया में दूसरे सरिस्का की बन गई थी, क्योंकि यहां एक भी बाघ नहीं बचा था. उसके बाद बाघ पुर्नस्थापन के तहत कान्हा राष्ट्रीय उद्यान और बांधवगढ़ उद्यान से बाघ और बाघिन को लाया गया था. यह प्रयोग सफल रहा और बाघों की संख्या में इजाफा होता गया.
बीते वर्ष बाघों की संख्या 30 होने के बाद कमी आई थी और यह संख्या घटकर 21 रह गई थी. अब फिर बाघों का कुनबा बढ़ गया है. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में अब जो बाघ हैं, उनमें से 21 वयस्क, अर्ध वयस्क और 11 शावक हैं.
-इनपुट IANS