
मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में बीते 51 घंटों से बोरवेल में गिरे तीन साल के बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. समय बीतने के साथ-साथ उम्मीदें भी धुंधली होती जा रही है. लेकिन रेस्क्यू वर्कर्स ने अबतक उम्मीद नहीं छोड़ी है. घटनास्थल पर बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, लोकल पुलिस और स्थानीय प्रशासन दिन रात एक किए हुए हैं. घटना स्थल पर 6 जेसीबी मशीनों से लगातार बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है और बच्चे को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है.
कब क्या हुआ?
- बुधवार सुबह 9 बजे बच्चा बोरबेल में गिरा
- बुधवार सुबह 10 बजे पृथ्वीपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे
- सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर, एसपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे
- दोपहर एक बजे सेना की एक टीम घटनास्थल पहुंची
- इस दौरान बोरवेल में कैमरा पहुंचाया गया और बच्चे की पोजिशन देखी गयी
- देर शाम तक नाईट विजन उपकरणों से बच्चे पर लगातार नजर रखनी शुरू की गई
- रात होने तक झांसी और टीकमगढ़ से एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पहुंची
- करीब 200 फीट गहरा है बोरवेल
- करीब 60 फीट की गहराई पर अटका है बच्चा
- शुरुआती कुछ घंटे तक बच्चे में हरकत दिखी
- उसके बाद से बोरवेल के अंदर हलचल नहीं दिख रही है
- रेस्क्यू टीम की कोशिश है कि बच्चे को बोरवेल में और गहराई में जाने से रोका जाए
- फिलहाल बोरवेल के समानांतर 60 फीट का गड्ढा खोद दिया गया है
- अब बीना से हाई टेक मशीन बुलवाकर करीब 20 फीट चौड़ी सुरंग बनाई जा रही है
- स्थानीय प्रशासन के सभी वरिष्ठ अफसर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजरें बनाए हुए हैं
तीन साल के मासूम की सलामती के लिए पूरे गांव में प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है. हर कोई भगवान से यही प्रार्थना कर रहा है कि जितनी जल्दी हो सके बच्चा सकुशल बोरवेल से बाहर निकल आए.
करवाचौथ व्रत में भी ड्यूटी पर तैनात रहे अधिकारी
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक ऐसी तस्वीर ऐसी भी देखने को मिली, जब जिले की एसपी ने अपनी ड्यूटी को सर्वोपरि रखा. महिला एसपी वाहिनी सिंह ने दिनभर करवा चौथ का कठिन व्रत रखा और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मौके पर रहकर ही लगातार नजर बनाए रखी.
हादसे की गंभीरता को देखते हुए एसपी वाहिनी सिंह ने हादसे वाली जगह से कुछ दूर सड़क किनारे जाकर अपना करवा चौथ का व्रत खोला. वाहिनी सिंह के आईपीएस पति नागेंद्र सिंह ने हाईवे के किनारे पानी पिलाकर अपनी पत्नी एसपी वाहिनी सिंह का व्रत खुलवाया. इसके बाद आईपीएस नागेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को पानी पिलाकर व्रत खुलवाते हुए फोटो पोस्ट किया है.
उन्होंने लिखा, 'शायद ही किसी संस्कृति में ऐसा देखने को मिलता है कि एक स्त्री इतने कठोर नियमों का पालन करती हो, परंतु नारी यदि ठान ले तो क्या नहीं कर सकती, मैं उन सभी नारियों को कोटि कोटि नमन करता हूं जो अपने कर्तव्य के प्रति कृत संकल्प हैं'.
अपने फेसबुक पोस्ट में आईपीएस नागेंद्र सिंह ने बच्चे की सलामती के लिए भगवान से प्रार्थना भी की है.