मध्य प्रदेश के मंदसौर में गोमांस की तस्करी के शक में महिलाओं की पिटाई कांड में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार तो किया लेकिन जमानती धाराओं में मामला दर्ज होने के कारण चारों को रिहा कर दिया गया.
दिनभर रही गहमागहमी
पिटाई कांड को लेकर मंदसौर में दिनभर गहमागहमी रही. मामला रेलवे स्टेशन परिसर का है तो ऐसे में पुलिस ने मामला जीआरपी को हैंडओवर कर दिया. जीआरपी ने इस मामले में बुधवार रात को ही गोविंद नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार सुबह गुल्लु, सुदेश और विकास नाम के तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन तीनों को धारा 341,323 और 34 के तहत गिरफ्तार किया गया. क्योंकि ये सभी धाराएं जमानती थी इसलिए चारों को रिहा कर दिया गया.
दो महिलाओं को पहचानने की कोशिश जारी
गुरुवार दिनभर वीडियो में दिखाई दे रही महिलाओं को पहचानने की कोशिश जारी रही. जीआरपी के डीसीपी और टीआई दिनभर मंदसौर में डटे रहे. शाम होते-होते रेलवे एसपी भी मंदसौर पहुंच गए. रेलवे एसपी ने बताया कि महिलाओं की पहचान नहीं हो पा रही है. पकड़े गए लोगों से भी महिलाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई. रेलवे एसपी ने कहा कि अब जल्द ही महिलाओं की तस्वीरें अखबारों में दी जाएंगी.
पहले भी मांस तस्करी करती पकड़ी गई हैं दोनों महिलाएं
जिन दो महिलाओं को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर पीटा गया वो पहले भी मांस तस्करी करते हुए पकड़ी जा चुकी हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि दोनों महिलाएं पहले भी मांस तस्करी और अवैध शराब के
साथ पकड़ी जा चुकी हैं. जिसके लिए दोनों पर अर्थदंड भी लगाया था.