scorecardresearch
 

इंदौर: तेंदुए की खाल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 70 लाख रूपए है कीमत

मध्यप्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तेंदुए की खाल और 8 नाखून भी जब्त हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेंदुए की खाल व नाखूनों की कीमत लगभग 70 लाख रूपये बताई जा रही है.

Advertisement
X
तेंदुए की खाल व नाखूनों की कीमत लगभग 70 लाख रूपये है
तेंदुए की खाल व नाखूनों की कीमत लगभग 70 लाख रूपये है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तांत्रिक क्रियाओं मे किया जाता है तेंदुए की खाल व नाखुन का इस्तेमाल
  • खाल और नाखून को बेचने की फिराक में थे तस्कर
  • तेंदुए की खाल व नाखूनों की कीमत लगभग 70 लाख रूपये

मध्यप्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तेंदुए की खाल और 8 नाखून भी जब्त हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक पहले भी हिरण के शिकार के आरोप में जेल जा चुका है. 

Advertisement

दरअसल, 20 नवंबर को क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि खुडैल क्षेत्र में कुछ लोग तेंदुए की खाल और नाखूनों को बेचने की फिराक़ में घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर, क्राइम ब्रांच और खुड़ैल पुलिस ने जाल बिछाया और घेराबंदी कर, 5 लोगों को पकड़ लिया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से तेंदुए़ की खाल और 8 नाखून मिले. बताया जा रहा है कि तेंदुए की खाल और नाखून, तांत्रिक क्रियाओं में इस्तेमाल किए जाते हैं, इसलिए आरोपी इन्हें मुंहमांगी कीमत में बेचने वाले थे.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाल की कीमत लाखों में

एडिशनल एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि आरोपियों ने देवास जिले के जंगल मे तेंदुए का शिकार किया था, मुख्य आरोपी देवास का ही रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से पकड़ी गई तेंदुए की खाल और नाखून की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 70 लाख रुपये है. 

Advertisement

पकड़े गए आरोपी चंपालाल, शाहरूख खान, अहमद रजा, यासीन अली और सलीम से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि शिकारी चंपालाल ने अपनी बंदूक से पठारीपाला में तेंदुए का शिकार किया था, और उसकी खाल और नाखून अपने साथियों को बेचने के लिए दे दिए थे. चंपालाल इससे पहले भी हिरण के शिकार में जेल जा चुका है. 
 
पुलिस के मुताबिक पांचो आरोपियों से तेंदुए की खाल, 8 नाखून, एक बन्दुक और एक दो पहिया वाहन जप्त कर थाना खुडैल मे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कोर्ट से रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ की बात कर रही है, उम्मीद है आरोपियों से और भी वन्यजीव तस्करों के नाम सामने आ सकते हैं.

Advertisement
Advertisement