गोद ली गयी छह वर्षीय बच्ची की पीट-पीटकर हत्या के संदेह में पुलिस ने उसके चाचा और चाची को हिरासत में लिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि लसूड़िया क्षेत्र में शिवानी (06) की 26 सितंबर को संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी.
उन्होंने बताया कि शिवानी की मौत के बाद उसके पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की और आरोप लगाया कि मासूम बच्ची के चाचा आरएस सेंगर व चाची प्रिया ने पीट.पीटकर उसकी हत्या कर दी.
सूत्रों के मुताबिक इस शिकायत पर पुलिस ने शिवानी का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भिजवाया. बच्ची के शव पर चोट के कुछ निशान पाये गये हैं.
उन्होंने बताया कि शिवानी के असली माता-पिता उत्तरप्रदेश में रहते हैं. बच्ची को उसके चाचा और चाची ने गोद लिया था, क्योंकि उनके दो बच्चों की मौत हो गयी थी.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने बताया, ‘सेंगर और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हम मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने के लिये पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.’
इस बीच, कथित मारपीट से शिवानी की मौत पर भड़के क्षेत्रीय रहवासियों ने उसके चाचा-चाची के घर की खिड़कियों के कांच फोड़ दिये. कुछ लोग लसूड़िया पुलिस थाने भी पहुंचे और बच्ची की कथित हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.