scorecardresearch
 

6 साल के बच्चे पर बिजली चोरी का केस

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक 6 साल के मासूम बच्चे पर करीब सवा साल पहले बिजली चोरी का मामला दर्ज होने की घटना सामने आयी है. पहली कक्षा का ये छात्र जमानत के लिए अदालत के चक्कर काट रहा है. हालांकि बिजली चोरी का केस दर्ज होने के बाद यशवंत के परिजनों ने बिजली विभाग की रसीद पेश की थी जिससे ये साफ हो गया था कि बिजली चोरी नही की जा रही थी.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक 6 साल के मासूम बच्चे पर करीब सवा साल पहले बिजली चोरी का मामला दर्ज होने की घटना सामने आयी है. पहली कक्षा का ये छात्र जमानत के लिए अदालत के चक्कर काट रहा है. हालांकि बिजली चोरी का केस दर्ज होने के बाद यशवंत के परिजनों ने बिजली विभाग की रसीद पेश की थी जिससे ये साफ हो गया था कि बिजली चोरी नही की जा रही थी.

Advertisement

6 साल के यशवंत को नहीं पता था कि उसे अदालत में क्यों लाया गया है. उसे यह भी नहीं पता कि बिजली चोरी क्या है. सागर जिले के बंडा तहसील के विजयपुरा गांव में रहने वाले विजय मिश्रा के छह साल के बेटे यशवंत पर सात नवंबर 2013 पर बिजली मंडल ने चोरी का केस दर्ज किया था.

दरअसल यशवंत के नाम पर तीन हार्स पावर की मोटर का अस्थायी बिजली कनेक्शन लिया गया था. बच्चे के दादा दयाराम मिश्रा ने यह कनेक्शन लिया था. बिजली विभाग ने खेत पर जाकर चोरी का मामला दर्ज किया. उस पर करीब सवा आठ हजार का जुर्माना भी लगाया गया.

सागर जिला अदालत के अलावा जिला न्यायाधीश डी डी दिवेदी की अदालत में भी मामला चल रहा है. उसके वकील भूपेंद्र राठोर ने बताया कि पेशी बढ़कर छह मई की हो गई है. उसके दादा दयाराम के मुताबिक यशवंत के खिलाफ वारंट निकला था वह दो साल से परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता जीपी सिंह का कहना है कि बंडा इलाके के जेई जी पी मिश्रा ने कागजात देखने के बाद प्रकरण पर लिख दिया था कि उपभोक्ता ने भुगतान की रसीद दिखाई है. इसके बावजूद भी कंपनी के बाबूओं, अधिकारियों और कंपनी के वकीलों ने कोई ध्यान नहीं दिया और निराकरण के लिए मामले को कोर्ट में दाखिल कर दिया. हालांकि जी पी सिंह का कहना है कि बच्चे के खिलाफ प्रकरण वापस लेने का काम शुरू कर दिया है.

वकील की अनदेखी से यह मामला कोर्ट में पहुंच गया है. बंडा संभाग के जिस डीलिंग क्लर्क के हाथ से यह केस आगे बढ़ा है उसे सस्पेंड करने की कार्यवाही की बात की है. देखा जाये तो इस मामले में बिजली कर्मचारियों की गलती से बच्चे को परेशानी हुई है. यशवंत दमोह के पथरिया में सरस्वती शिशु मंदिर में पहली क्लास में पढ़ रहा है.

Advertisement
Advertisement