छतरपुर की एक अदालत ने एक 61 वर्षीय वृद्ध को 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है.
अभियोजन के अनुसार लवकुश नगर थानान्तर्गत रामकिशोर अहिरवार उर्फ गब्बर 61 वर्ष ने 17 सितंबर 2011 को 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तब बलात्कार किया, जब वह बकरी चराने जंगल गई हुई थी. लडकी की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. लवकुशनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामला अदालत में पेश किया था.
छतरपुर के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डी. के. पालीवाल की अदालत ने शुक्रवार को सुनाए अपने फैसले में रामकिशोर अहिरवार को दुष्कृत्य के आरोप में दोषी ठहराते हुए पांच साल के कठोर कारावास और दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई.