मध्य प्रदेश के इंदौर में मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने रैकेट का खुलासा करते हुए 6 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
शहर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि यह धर-पकड़ मुखबिर की सूचना पर जूनी इंदौर क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी चल रही थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस के छापे के दौरान मसाज पार्लर से 6 महिलाओं और दो पुरुषों को पकड़ा गया. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.