असम में भड़की हिंसा के बाद देश के अन्य हिस्सों में फैल रही अफवाहों के चलते मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरह सतर्क है. राज्य के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता प्रदेश के सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वाली अफवाहों से सावधान रहने की अपील की है.
वहीं पुलिस की साइबर क्राइम सेल अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे हुए है. गृह मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए शुक्रवार को कहा कि थाना-स्तर तक शांति समितियों की बैठक करें. इन बैठकों में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) भी उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि अशांति फैलाने वाले लोगों के विरुद्घ त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को स्थितियों पर सतत नजर रखने के निर्देश भी दिए. गृह मंत्री ने सोशल साइट के माध्यम से लोगों में भ्रम फैलाने की स्थिति को देखते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार से ऐसी साइट पर रोक लगाने की मांग की जाएगी. वहीं भोपाल के जिलाधिकारी निकुंज श्रीवास्तव ने भ्रम फैलाने वाले एसएमएस व एमएमएस करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की है. साथ ही कहा है कि ऐसे लोगों पर साइबर क्राइम सेल नजर रखे हुए है.