scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश सरकार ने पंचम नगर सिंचाई परियोजना को मंजूरी दी

मध्य प्रदेश सरकार ने दमोह जिले की पंचम नगर (मध्यम) परियोजना के लिए 2 अरब 63 करोड़ 10 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश सरकार ने दमोह जिले की पंचम नगर (मध्यम) परियोजना के लिए 2 अरब 63 करोड़ 10 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है.

Advertisement

जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया ने बताया कि इस परियोजना के बनने पर तकरीबन 12 हजार 600 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई हो सकेगी. इसमें 9900 हेक्टेयर में रबी और 2700 हेक्टेयर में खरीफ क्षेत्र शामिल होगा. परियोजना से 57 गांव के किसान लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि सागर एवं दमोह जिले में बेबस नदी पर बनने वाली इस परियोजना के माध्यम से पगारा बांध से पंचम नगर बैराज में पानी छोड़ा जायेगा जिससे नहरों के जरिये किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा.

परियोजना में प्रस्तावित पंचम नगर पिक-अप वियर से मुख्य बांयी नहर की लंबाई 26 किलोमीटर 172 मीटर और 11.50 किलोमीटर लंबाई की नहर का निर्माण किया जायेगा. 

Advertisement
Advertisement