भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के पद पर बने रहने को कांग्रेस के हित में बताते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शनिवार को कहा कि गडकरी के अध्यक्ष रहते कांग्रेस, बीजेपी के भ्रष्ट चेहरे को आम जनता के समक्ष और अच्छी तरह से उजागर कर सकेगी.
गडकरी का ‘गॉडफादर’ नहीं है संघ: भैय्याजी जोशी
सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि गडकरी को बीजेपी अध्यक्ष पद पर बने रहना कांग्रेस के लिये राजनीतिक तौर पर अच्छा ही है क्योंकि उनके अध्यक्ष पद पर रहते वह बीजेपी के भ्रष्ट चेहरे को और अच्छी तरह से जनता के समक्ष उजागर कर सकेंगे.
नितिन गडकरी के समर्थन में उतरी बीजेपी
एक प्रश्न के उत्तर में आगामी लोकसभा चुनाव राजगढ़ से लड़ने से इनकार करते हुए सिंह ने कहा कि राजगढ़ के अलावा कांग्रेस आलाकमान जहां से भी कहेगा वह चुनाव लड़ने को तैयार है.
गडकरी पर आरोप कांग्रेस की साजिश: सुषमा स्वराज
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक मीट के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि पुराना अनुभव यही बताता है कि एक ओर मध्य प्रदेश सरकार एमओयू साइन करने की औपचारिकता पूरी करती है वहीं दूसरी ओर चंदा वसूली की चर्चाएं हवा में तैरने लगती हैं. उन्होंने कहा कि इसके कारण अब इस प्रकार के समिट की गंभीरता कम हो गयी है.
नितिन गडकरी को बचा रही है कांग्रेस: केजरीवाल
सिंह ने राज्य सरकार से मांग की कि वह सार्वजनिक रूप से बताये कि अभी तक हुई इस प्रकार की मीट में कितने एमओयू हुए और कितने धरातल पर कार्यरूप में परिणित हुए. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गुजरात चुनाव सर्वेक्षण को उन्होंने अविश्वसनीय बताते हुए कहा कि कांग्रेस गुजरात में जीतने के लिये चुनाव लड़ रही है.