scorecardresearch
 

MP बनेगा देश की बिजली राजधानी: अनिल अंबानी

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के प्रमुख अनिल अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों और सहयोग से निवेशकों का राज्य में निवेश करने का सिलसिला जारी है. आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश की बिजली राजधानी बनेगा.

Advertisement
X
अनिल अम्बानी
अनिल अम्बानी

Advertisement

अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के प्रमुख अनिल अंबानी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों और सहयोग से निवेशकों का राज्य में निवेश करने का सिलसिला जारी है. आने वाले समय में मध्यप्रदेश देश की बिजली राजधानी बनेगा.

इंदौर में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आंखें खोल कर सपना देखते हैं. इसलिए वे दूरदृष्टा मुख्यमंत्री हैं.

अंबानी ने कहा कि रिलायंस समूह मध्यप्रदेश में निवेश करने वाला सबसे बड़ा समूह है. उन्होंने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश बढ़ाया जाएगा, जो अगले सालों में 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.

अंबानी ने आगे कहा कि कोयला पत्थर खनन और उर्जा उत्पादन में निवेश किया गया है. चार हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन होगा और 2.5 करोड़ टन कोयला पत्थर का खनन होगा. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को एक रुपये 19 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य में अधोसंरचनात्मक सुविधाएं मिलने से उर्जा उत्पादन का लक्ष्य 2000 मेगावाट बढ़ा दिया जाएगा. इसी प्रकार कोल स्टोन खनन में 50 लाख टन का लक्ष्य बढ़ाया जाएगा.

Advertisement

एस्सार समूह के शशि रुइया ने कहा कि मध्यप्रदेश प्रमुख आर्थिक संसाधन के रूप में उभरेगा. छह हजार करोड़ रुपये का निवेश ऊर्जा उत्पादन और इस्पात प्रसंस्करण के क्षेत्र में किया गया है. अगले माह से उर्जा उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा। भोपाल, छिंदवाड़ा और इंदौर में व्यावसायिक विस्तार होगा.

कल्याणी समूह के अध्यक्ष बाबा कल्याणी ने कहा कि मध्यप्रदेश जल्दी ही ऑटोमेटिव हब बनेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि मध्यप्रदेश सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य है, यहां का प्रशासन तंत्र सहयोगी है और मुख्यमंत्री क्षमतावान है. उन्होंने कहा कि अगले दस साल में ऑटोमेटिव के निर्माण सेक्टर में निवेश कई गुना बढ़ा है. किशोर बियाणी ने राज्य सरकार को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया.

नेसकाम के अध्यक्ष कुमार नटराजन ने राज्य में प्रतिभा अधोसंरचना, प्रशासनिक सहयोग और उद्यमिता की भावना की सराहना की और कहा कि इसी वजह से प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विकास और विस्तार की असीम संभावनाएं हैं.

फोर्स मोटर के अभय फिरोदिया ने मध्यप्रदेश में उद्योग स्थापना के अनुभव बताते हुए कहा कि पहले बिजली, पानी और सड़कों की कमी से वर्षों जूझते रहे प्रदेश में अब परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है.

फिरोदिया ने मध्यप्रदेश में 1984 में हुए आगमन से अब तक के अनुभव को बहुत रोचक तरीके से व्यक्त करते हुए पिछले आठ-दस वर्ष के समय को चमत्कारिक बताया. उन्होंने बताया कि पीथमपुर में उद्योग स्थापना के उस दौर में सड़कें खोजनी पड़ती थीं. बिजली कभी-कभी ही आती थी. टेलीफोन नहीं थे. वह कठिनाइयों का संघर्ष भरा दौर था. आज यहां सड़क, विद्युत व्यवस्था, प्रशासन का सकारात्मक रुख, सब अद्भुत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी कम्पनी निवेश का विस्तार करेगी.
प्रसिद्घ उद्योगपति आदि गोदरेज ने राज्य में हो रहे विकास का श्रेय मुख्यमंत्री चौहान के डायनामिक नेतृत्व को दिया. उन्होंने कहा कि उद्योगों को 24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला राज्य है मध्यप्रदेश.

Advertisement

टाटा इंटरनेशनल के वाइस प्रेसीडेंट बी़ मुथुरमन का कहना था कि मध्यप्रदेश श्रेष्ठ सुशासन, प्रशासन और कानून व्यवस्था वाला राज्य है. मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश को विकास के शीर्ष तक ले जाने के लिये संकल्पबद्घ होकर कार्य कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement