मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंग्रेजी की मुखालफत की है. उन्होंने कहा कि लोगों के सिर पर अंग्रेजी का भूत सवार हो गया है और इस भूत को उतारना बहुत जरूरी है.
शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि अंग्रेजी बोलने वाले लोग मुमहामेधी भर ही हैं, जिन्होंने इसका ऐसा मायाजाल फैला रखा है कि इसके बगैर कुछ हो ही नहीं सकता है. यह वर्ग नहीं चाहता कि अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म हो. उसे डर है कि अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म कर दी गई तो मध्यप्रदेश के गांवों में बैठा व्यक्ति आईएएस, आईपीएस बन जाएगा.
चौहान ने कहा कि एकात्मक मानववाद की सोच के अनुसार ही प्रदेश का विकास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को युवा पंचायत होगी. जनवरी से जून तक पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिलना शुरू हो जाएगी.