मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दो बहनों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी पुलिस जवान अरविंद पटेल को जिला न्यायालय ने 10 वर्ष की सजा और नौ हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया है.
बताया गया है कि दो बहनों गीतांजलि व पुष्पांजलि ने मई 2010 को जहर खाकर जान दे दी थी. यह दोनो बहनें सुसाइड नोट भी छोड़ गई थी, जिसमें कहा गया था कि दीपांजलि अपने एक मित्र के साथ थी तभी पुलिस जवान ने उसे पकड़ा और अश्लील एमएमएस भी बनाया. इतना ही नहीं दीपांजलि को धमकाया भी गया.
पीड़ित दीपांजलि ने इसकी शिकायत पुलिस में भी की, मगर बात नहीं बनी और आखिर में दोनों बहनों ने जहर खाकर जान दे दी. आत्महत्या करने वाली बहनों द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में उन्होंने अरविंद पटेल पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. इस पर अरविंद को पहले निलंबित किया गया और उसके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया गया.
दो बहनों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले की सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश विमल कुमार जैन ने गुरुवार को अरविंद को 10 वर्ष की सजा और नौ हजार का अर्थदंड दिया है.